नयी दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बलात्कार मामले पर एक और विवादित बयान दिया है. रेप पर विवादित बयान देकर वह एक बार फिर से फंसते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बेटे अखिलेश यादव की सरकार के पक्ष में बोलत हुए उन्होंने बयान दिया कि यूपी में 21 करोड़ लोग है, बावजूद बलात्कार के मामले कम है. गौरतलब है कि इससे पहले भी (अप्रैल 2014) मुलायम ने रेप पर बयान देते हुए कहा था कि ‘लड़के तो लड़के हैं,गलतियां हो जाती हैं.’ जिसे लेकर वे तब भी विवादों में आये थे.
विरोधी दलों ने सपा प्रमुख के इस बयान की जमकर आलोचना की है. कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि ‘मुलायम का बयान बेहद असंवेदनशील है और अपराधियों का मनोबल इससे बढ़ेगा।’ वहीं उनकी पार्टी के एक अन्य नेता राशिद अल्वी ने कहा कि ‘इस तरह के बढ़ते मामले किसी भी राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है।’ इस प्रकरण पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष आमना शरीफ ने मामले की प्रतिक्रया देते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि उत्तरप्रदेश के नेताओं के पास करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है, उन्हें सिर्फ अखबार पढ़ना चाहिए और जानना चाहिए कि हर दिन ऐसे दो से तीन मामले उनके राज्य में हो रहे हैं।’