लखनऊ: आजम खां राज्य का माहौल बिगाड़ना चाहते है उनकी नियत साफ नहीं है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए भ़ड़काऊ भाषण दे रहे हैं और लोगों को आक्रोशित करने की कोशिश कर रहे हैं. यह कहना है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बहादुर पाठन का. भारतीय जनता पार्टी ने आज आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहम्मद आजम खां राज्य का माहौल बिगाड रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, ‘‘:खां: बडे स्तर पर साजिश का आरोप लगा रहे हैं. सपा नेता ये तो बतायें कि यदि अराजक तत्व नक्सल ट्रेनिंग पाये हैं तो प्रशासन क्या कर रहा था ? अपनी प्रशासनिक नाकामी को छुपाने में जुटा मुरादाबाद प्रशासन राजनीतिक बयानबाजी कर रहा है.’’ उल्लेखनीय है कि संसदीय कार्य मंत्री खां ने कल राज्य विधानसभा में आरोप लगाया था कि भाजपा मुरादाबाद में मुजफ्फरनगर की घटना दोहराना चाहती थी. उन्होंने कहा था कि सुदूरवर्ती इलाकों और राज्यों के लोग कांठ आये थे और उनका नक्सलियों एवं आतंकवादियों जैसा बर्ताव था. इसकी जांच होनी चाहिए.
पाठक ने कहा कि खां कहते हैं कि कांठ में नक्सल ट्रेनिंग पाये दूसरे राज्यों से आये हुए लोग थे, इसकी जांच होनी चाहिए. ‘‘जांच की मांग वह किससे कर रहे हैं. पूरा प्रशासनिक अमला तो उनके ही पास है, जांच करा लें. फिर जो बाहरी लोग आये थे, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ?’’ उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविकता यह है कि प्रशासन सत्ता के इशारे पर पूरी घटना को राजनीतिक रंग देने में जुटा है. पंचायत में जाने वाले जिन लोगों को पुलिस दोपहर 12 बजे से पहले पकडकर थाने और पुलिस लाइन ले गयी, अब उन्हें मुजरिम बनाने में लगी है. रेलवे ट्रैक पर पथराव की घटना दोपहर दो से तीन बजे के बीच की है.’’