लखनऊ: लोकसभा चुनाव में बदलाव की ‘आंधी’ चलाने वाले नरेन्द्र मोदी के नाम पर विकसित की गयी आम की किस्म इस बार अपने जुदा जायके और लज्जत से लोगों को लुभाएगी. फलों के राजा की तमाम किस्में ईजाद करके ‘आमविद्’ बन चुके ‘मैंगो मैन’ के नाम से विख्यात और पद्मश्री से सम्मानित कलीम उल्ला ने मोदी को समर्पित ‘नमो आम’ तैयार किया है.
कलीम उल्ला ने बातचीत में कहा कि उन्होंने मोदी की शख्सियत और लोकसभा चुनाव में उन्हें मिले प्रचंड जनसमर्थन से प्रभावित होकर ‘नमो’ आम विकसित किया है. यह आम अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर ‘हुस्नआरा’ और अपने जायके के लिये विश्वविख्यात ‘दशहरी’ किस्म को मिलाकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि वह नमो किस्म का पहला पका आम नरेन्द्र मोदी को पहुंचाएं और वह ही सबसे पहले इस आम को चखकर इसकी खुशबू को पूरी दुनिया में फैलने का मौका दें.
कलीम उल्ला ने बताया कि नमो आम देखने में काफी खूबसूरत होगा. हालांकि लोगों को इसका जायका लेने के लिये इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी इसके बाजार में आने में वक्त लगेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नमो नाम का यह खास आम दुनिया में अमन पैदा करेगा. मोदी से मुल्क के मुसलमानों को भी काफी उम्मीद हैं कि वह दुनिया में मिलजुलकर अपनी बात रखेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे.