लखनऊ: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में महज पांच सीटें जीतने वाली सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज कहा कि उसे सीटें भले ही कम मिली हो, लेकिन उसके जनाधार में कोई खास कमी नहीं आयी है.
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का प्रदर्शन कांग्रेस और बसपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियों के मुकाबले बेहतर रहा है. हालांकि उसके वोट प्रतिशत में मामूली कमी आयी है. वर्ष 2009 के आम चुनाव में जहां उसे 23. 26 फीसद वोट मिले थे, वहीं इस बार इसमें एक प्रतिशत की कमी आयी है.
चौधरी ने राज्य की सपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होने के भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के बयान पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए उन पर अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक भाषा बोलने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पर कामयाबी का नशा ऐसा सवार हुआ है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी बहुमत की सपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होने की बात कर रहे हैं. भाजपा प्रान्तीय अध्यक्ष को ऐसी बात कहने से पहले संविधान को पढना चाहिये.
चौधरी ने कहा कि अभी केंद्र में भाजपा की सरकार का विधिवत गठन भी नहीं हुआ है और उसके नेता संविधान की मूल भावना के विपरीत संघीय ढांचे को तोडने की बातें करने लगे हैं.