वाराणसी:मतदान से एक दिन पूर्व यूपी पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने वाराणसी स्थित भाजपा कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री जब्त कर ली. हालांकि कुछ ही घंटों के भीतर इस मामले को बंद कर दिया.
काशी क्षेत्र में भाजपा के मुख्य कार्यालय पर छापे के खिलाफ भाजपा की ओर से कड़ा विरोध किया गया और पार्टी समर्थकों ने नारेबाजी की. जिला मजिस्ट्रेट प्रांजल यादव और विशेष चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि चुनाव आयोग ने मामले को बंद करने का निर्णय किया है, क्योंकि सामग्री का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा रहा था.
भाजपा नेताओं ने कहा कि आयोग का यह कदम पार्टी के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये की पुष्टि करती है. भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मैं मुख्य चुनाव आयुक्त से हस्तक्षेप करने और चीजों को व्यवस्थित करने का अनुरोध करती हूं.