बलिया: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भी चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण रुख अपनाने का आरोप लगाया है. यहां एक रैली में कहा कि आयोग ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भाजपा के अमित शाह और सपा के आजम खां पर एक साथ प्रतिबंध लगाया था.
मगर शाह पर लगा प्रतिबंध हटा दिया, पर आजम पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया. चुनौती के स्वर में कहा कि आजम ने मुसलमानों के पक्ष में भाषण दिया था, जिसके कारण बैन लगा. मैं भी रोज मुसलमानों के पक्ष में बोल रहा हूं दम है तो वह मुझ पर भी प्रतिबंध लगाये.