14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादी पार्टी कर रही है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग: मायावती

बलिया: बसपा मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी पर चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग एवं अफवाह फैलाने का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आजमगढ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव हारने वाले हैं. मायावती ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए […]

बलिया: बसपा मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी पर चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग एवं अफवाह फैलाने का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आजमगढ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव हारने वाले हैं.

मायावती ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आम चर्चा है कि सपा मुखिया आजमगढ से चुनाव हार रहे हैं. सपा के लोगों को अपनी स्थिति का अंदाजा हो गया है, इसलिए वे सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और गलत अफवाहों का सहारा ले रहे हैं.’’ सपा नेताओं की तरफ से किये जा रहे इस ऐलान पर कि मैनपुरी के साथ ही आजमगढ से चुनाव लड रहे मुलायम दोनो जगहों से जीतने पर आजमगढ सीट ही अपने पास रखेंगे, बसपा मुखिया ने कहा, ‘‘हार के डर से ही सपा जनता को झूठा विश्वास दिलाने में लगी है कि मुलायम आजमगढ सीट नहीं छोडेंगे.’’

उन्होंने सपा के साथ ही कांग्रेस और भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘भाजपा के पीएम पद का उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी साम्प्रदायिक सोच के व्यक्ति हैं. यदि गलती से भी प्रधानमंत्री बन गये तो देश साम्प्रदायिक दंगो से तबाह और बरबाद हो जायेगा.’’ मायावती ने भाजपा से दलितों और ओबीसी के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि केंद्र में उसकी सरकार बनी तो वह संविधान की समीक्षा की आड में अनुसूचित जाति और पिछडे वर्ग को मिलने वाली आरक्षण को खत्म कर देगी.उन्होंने भाजपा के साथ ही कांग्रेस को भी दलित विरोधी मानसिकता से ग्रस्त करार दिया और कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव के दलित विरोधी बयान पर भाजपा ने तो कोई विरोध किया ही नहीं सोनिया और राहुल ने भी चुप्पी साधे रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें