बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में एक जीप के अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरने से उस पर सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी तथा सात अन्य जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भरसौता गांव में बैरिया-बलिया मार्ग पर कल देर रात एक तेज रफ्तार जीप एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर सडक किनारे बने गहरे खड्ड में जा गिरी.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में सोनिया (70) तथा दो अन्य लोगों की मौत हो गयी. उनकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है. सूत्रों के मुताबिक हादसे में सात अन्य लोग जख्मी भी हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.