मुजफ्फरनगर : शामली जिले के रामदा गांव में एक परिवार द्वारा किसी विशेष उम्मीदवार को मत देने पर लोगों के एक समूह ने उनके घर पर गोलीबारी की जिससे एक बच्चे समेत परिवार के 11 सदस्य घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वी के मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना कल कैराना पुलिस थाना इलाके में हुई.
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने घर पर गोलीबारी की और इससे घर में रहने वाले 11 लोग घायल हो गए जिनकी पहचान मुबारिक, फरकान, इशाक, गुफरान, इरशाद, शाकिर, आरिफ, मुंतजर, महताब, शमशाद और 10 वर्षीय नदीम के रुप में की गई है.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में सुरक्षा कडी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली समेत उसके निकटवर्ती जिलों में पिछले वर्ष सितंबर को साम्प्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 60 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग विस्थापित हो गए थे। उत्तर प्रदेश के 10 पश्चिमी जिलों में 10 अप्रैल को मतदान हुआ था.