लखीमपुरखीरी: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी :सपा: के प्रान्तीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की लहर चलने का दावा करते हुए आज कहा कि सपा ही साम्प्रदायिक ताकतों को रोकेगी और केंद्र में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
अखिलेश ने यहां सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि भाजपा जहां उद्योगपतियों को ही खुद से जोड रही है. वहीं कांग्रेस की गलत नीतियों ने देश को पीछे धकेल दिया है. जनता इन दोनों ही पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है. अब सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि सपा ही साम्प्रदायिक ताकतों को रोकेगी और केंद्र में उसके सहयोग से ही सरकार बनेगी. समाजवादी लोग धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाएंगे. जनता में सपा की जबर्दस्त लहर है. पार्टी के आयोजनों में खासी भीड उमड रही है. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि चुनाव के बहुत अच्छे नतीजे आएंगे और सपा आगे बढेगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवान ही सपा की ताकत हैं. सपा में नौजवानों का संगठन जितना मजबूत है, उतना किसी अन्य पार्टी का नहीं है. युवा शक्ति के सही इस्तेमाल से ही प्रदेश और देश का विकास करके परिवर्तन लाया जा सकता है.