कानपुर : शहर की दोनों लोकसभा सीटों कानपुर शहर और अकबरपुर में जैसे जैसे चुनावी तापमान उपर चढ रहा है बडे नेताओं और स्टार प्रचारकों की चुनावी रैलियों की रुप रेखा बनने लगी है. कांग्रेस पार्टी के अनुसार पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी संभवत: 11 अप्रैल को अकबरपुर सीट के लिये चुनावी रैली करेंगे. वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के 17 अप्रैल को शहर में आने की संभावना है. वहीं भाजपा ने एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को शहर बुलाया है. इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और स्टार प्रचारक शत्रुघन सिन्हा का कार्यक्रम भी लिया जा रहा है.
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष महेश दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का 11 अप्रैल को अकबरपुर सीट के नौबस्ता इलाके में एक रैली में आगमन है. अभी तक गांधी का विस्तृत प्रोग्राम तो नही आया है लेकिन रैली के लिये तैयारियां शुरु कर दी गयी है. नौबस्ता एक ऐसा इलाका है जहां का कुछ हिस्सा कानपुर शहर लोकसभा सीट से लगता है जहां से श्रीप्रकाश जायसवाल प्रत्याशी है जबकि कुछ हिस्सा अकबरपुर सीट का है जहां से राजाराम पाल पार्टी के प्रत्याशी है इसलिये राहुल की रैली से दोनों सीटे कवर हो जायेंगी.
उधर भाजपा के शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि वैसे तो मोदी अक्टूबर 2013 में शहर में अपनी प्रदेश की पहली रैली कर चुनावी लडाई की शुरुआत कर चुके है लेकिन पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की दो और रैलियां मांगी है. एक कानपुर शहर में और दूसरी अकबरपुर लोकसभा सीट पर. इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, स्टार प्रचारक शत्रुघन सिन्हा के कार्यक्रम की भी अपील की गयी है. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भी बुलाये जाने की कोशिश की जा रही है. मैथानी ने बताया कि पार्टी के प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी आज से शहर में ही है और लगातार अपना जनसंपर्क कर रहे है. आज भी वह कई इलाकों में सुबह से ही अपना जनसंपर्क अभियान आरंभ किये हुये है. वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व महासचिव फजल महमूद ने बताया कि अगले सप्ताह से सपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल के समर्थन में शहर में पार्टी के आला नेताओं की रैलियां प्रस्तावित है जिनमें पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मंत्री आजम खान व सांसद अबू आसिम आजमी और जया बच्चन शामिल है.
महमूद ने कहा कि इस समय शहर में जनसम्पर्क अभियान जोरों पर है और शहर के हर क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी अग्रवाल के आफिस खोले जा रहे है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सलीम अहमद के अनुसार पार्टी सुप्रीमो मायावती के शहर में 17 अप्रैल को आने का कार्यक्रम है. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी नेता कुमार विश्वास और फिल्म अभिनेत्री गुलपनाग के आने की चर्चा है लेकिन इस बारे में अभी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नही आया है.