नयी दिल्ली:कांग्रेस नेता व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और सपा नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की है. चुनाव प्रचार में विरोधियो पर बदजुबानी का सिलिसला थम नहीं रहा है. रामपुर में एक चुनावी सभा के दौरान आजम ने मोदी को कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई कह दिया. यहां आजम खान रामपुर से पार्टी के उम्मीदवार नसीर खान के लिए प्रचार कर रहे थे.
इस सभा में आजम ने मोदी को लेकर गोबर और पेशाब जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. आजम खान ने कहा कि जब मेरी भैंसे नरेंद्र मोदी कि परेशानी कि वजह बन गयी है तो सोचो उसे मेरा नाम कितना सताता होगा! आजत खान ने कहा कि हमारा दबदबा इतना है कि अगर हमें जरा सी बिजली ज्यादा मिल जाती है तो नरेंद्र मोदी का कलेजा फट जाता है. हमारी खुशहाली नरेंद्र मोदी कि परेशानी कि वजह बन जाती है. रामपुरवालो तुम और हम निशाने पर हैं. आजम खान ने अभिनेत्री और रामपुर की सांसद जयप्रदा पर निशाना साधा और कहा कि वो यहां से मुंह छुपा कर भाग गयीं.