मुजफ्फरनगर : सरकारी बाल सुधार गृह में दो समूहों के बीच संघर्ष भडक गया और हाथापाई में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में रविवार को तीन कैदियों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इस बीच, अधिकारियों ने न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिये हैं. मामले की जांच कर रहे शहर के मजिस्टे्रट वीएस राय ने कहा कि बाल सुधार गृह के अधिकारी कुछ कैदियों को दूसरे जिले में भेजे जाने पर विचार कर रहे हैं.