23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग ने अखिलेश के चहेते डीएम,एसपी हटाए

।।राजेन्द्र कुमार।।लखनऊ:निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चहेते डीएम और एसपी पर बुधवार की देर शाम गाज गिरा दी. आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों की शिकायत और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के 3 डीआईजी, 22 जिलाधिकारी व 19 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हटा दिया है. स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों में झांसी व […]

।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊ:निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चहेते डीएम और एसपी पर बुधवार की देर शाम गाज गिरा दी. आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों की शिकायत और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के 3 डीआईजी, 22 जिलाधिकारी व 19 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हटा दिया है. स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों में झांसी व बांदा व गोंडा के डीआईजी, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. हटाए गए अधिकारियों के स्थान पर आयोग ने सरकार से बिना कोई राय लिए हुए अधिकारियों की तैनाती कर दी.

सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हां ने उक्त फैसले की जानकारी आनन-फानन में बुलाई गई प्रेसकांफ्रेंस में जानकारी दी. सिन्हा के अनुसार मणि प्रसाद मिश्रा को जिलाधिकारी देवरिया, सोनिया अग्रवाल को डीएम महाराजगंज, अनुज कुमार झां को महोबा, कुमुदलता श्रीवास्तव को मऊ, नवदीप रिनवा को मेरठ, कर्ण सिंह चैहान को संभल, चंद्रकांत पांडे को संतरविदास नगर, चंद्रकांत को सोनभद्र, कंचन वर्मा को अमरोहा, जे सेल्वा कुमारी को बहराइच, शीतल वर्मा को बांदा, मुथुकुमार स्वामी को चित्रकूट, मयूर माहेश्वरी को एटा, रितु माहेश्वरी को फिरोजाबाद, विकास कोतवाल को गोंडा, समीर वर्मा को झांसी, जी एस नवीन कुमार को कौशांबी, वी चैत्रा को ललितपुर, एम एस गोविंद राजू को मैनपुरी, सुरेंद्र सिंह को प्रतापगढ़, गौरीशंकर प्रियदर्शी को रामपुर व विजय वी पंत को शाहजहांपुर बनाया गया है. इसी तरह दीपक रत्न को डीआईजी झांसी, विजय प्रकाश को गोंडा व अमिताभ यश को डीआईजी बांदा बनाया गया है.

आयोग ने मोहित गुप्ता को बहराइच, हैप्पी गुप्तन को जौनपुर, श्रीपर्णा गांगुली को झांसी, दिनेश चंद्र दुबे को मऊ, जितेंद्र कुमार शुक्ला को सिद्वार्थनगर, नितिन तिवारी को अलीगढ़, श्रीमती मंजुल सैनी को इलाहाबाद, सोनिया सिंह को बलरामपुर, अमित वर्मा को बांदा, एस किरण को चित्रकूट, अमित पाठक को एटा, अंकिता सिंह को फर्रुखाबाद, विनोद कुमार सिंह द्वितीय को फतेहपुर, शचि घडियाल को गाजियाबाद, चंद्रप्रकाश द्वितीय को गोंडा, दीपक कुमार को प्रतापगढ़, रामकृष्ण भारद्वाज को रामपुर, सुभाष चंद्र दुबे को संतरविदास नगर व प्रतिभा अंबेडकर को एसएसपी सुल्तानपुर के पद पर तैनात करते हुए तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं. हटाए गए अधिकारियों को ऐसे स्थान पर तैनाती दी गई है कि वह निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित न कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें