मुंबई : फोटो जर्नलिस्ट के साथ मुंबई स्थित शक्ति मिल में हुए गैंगरेप मामले में आज कोर्ट दोषियों को सजा सुनायेगी. शक्ति मिल गैंगरेप के एक अन्य टेलीफोन ऑपरेटर गैंगरेप मामले में कोर्ट ने चारों दोषियों को 20 मार्च को सजा सुना दी है.
इससे पहले शक्ति मिल में महिला फोटो जर्नलिस्ट के साथ गैंगरेप में सजा के एलान का समय आया तो कोर्ट ने ये कहकर सुनवाई रोक दी थी कि शक्ति मिल रेप केस में गैंग रेप की धारा को और जोड़ा जाना है. कोर्ट ने सजा के एलान को आज तक के लिए टाल दिया है. इस मामले में सरकारी वकील ने सभी दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.
गौरतलब है कि 20 मार्च को कोर्ट ने गैंगरेप के चारों आरोपियों सिराज खान, सलीम अंसारी, मोहम्मद कासिम उर्फ कासिम बंगाली को दोषी करार दिया था. चारों दोषियों ने 22 अगस्त 2013 को मुंबई के शक्ति मिल परिसर में एक महिला फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप किया था. महिला पत्रकार अपने कैमरामैन के साथ शक्ति मिल पर स्टोरी कवर करने गई थी. आरोपियों ने कैमरामैन को मारा पीटा था और उसे बंधक बनाकर महिला पत्रकार के साथ बलात्कार को अंजाम दिया था.