Pravrajika Anandaprana Mataji: श्री शारदा मठ की अध्यक्ष प्रव्राजिका आनंदप्राण माताजी का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Pravrajika Anandaprana Mataji: श्री शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन की अध्यक्ष प्रव्राजिका आंनदप्राण का मंगलवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया.

By ArbindKumar Mishra | April 30, 2024 9:56 PM

Pravrajika Anandaprana Mataji: श्री शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं और कुछ दिन पहले ही उन्हें मिशन द्वारा संचालित रामकृष्ण सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. उन्होंने बताया कि माताजी का शारदा मठ मुख्यालय में ही उपचार चल रहा था और सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया

माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि श्री शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन की परम पूज्य अध्यक्ष प्रव्राजिका आनंदप्राण माताजी को समाज के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा और लोगों में आध्यात्मिकता के मूल्यों को विकसित करने के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने कहा, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और नारी शक्ति को सशक्त बनाने में उनके प्रयासों को भी याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं अनगिनत भक्तों के साथ हैं. ओम् शांति.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, यह जानकर दुख हुआ कि श्री शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन की परम पूज्य अध्यक्ष प्रव्राजिका आनंदप्राण माताजी ने आज सुबह श्री शारदा मठ, दक्षिणेश्वर में महा समाधि ली. उन्होंने कहा, महान आध्यात्मिक नेता की दिवंगत आत्मा को मेरा प्रणाम. दुनिया भर के लाखों भक्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. वह 14 जनवरी 2023 को मठ और मिशन की अध्यक्ष बनी थीं.

Also Read: रवियोग और रोहिणी नक्षत्र में अक्षय तृतीया, श्रीहरि और माता लक्ष्मी की बरसेगी असीम कृपा

Next Article

Exit mobile version