27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उमर अब्दुल्ला का सरकार पर तंज, कहा- यही है नया कश्मीर, हमें बिना कारण बताये घरों में कैद कर दिया गया?

Jammu and Kashmir, Omar Abdullah, New kashmir : श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार की सुबह सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि क्या यही नया कश्मीर है. हमें बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने ही घरों में कैद कर दिया गया है.

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार की सुबह सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि क्या यही नया कश्मीर है. हमें बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने ही घरों में कैद कर दिया गया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”अगस्त 2019 के बाद यह नया जम्मू-कश्मीर है. हमें बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने ही घरों में कैद कर दिया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे पिता, जो वर्तमान में सांसद हैं, और मुझे हमारे ही घरों में कैद कर दिया गया है. मेरी बहन और उसके बच्चों को भी घर में बंद कर दिया है.”

वहीं, एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ”चलो, आपके लोकतंत्र के नये मॉडल का अर्थ है कि हमें बिना कोई कारण बताये अपने घरों में कैद कर दिये जाते हैं. इतना ही नहीं, घर में काम करनेवाले कर्मियों को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके बावजूद आप हैरान होते हैं कि मुझमें अब भी नाराजगी और कड़वाहट क्यों है.”

बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री सह नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारुक अब्दुल्ला का पहले से ही बाहर जाने का कार्यक्रम तय था. उमर अब्दुल्ला गुलमर्ग और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला गांदरबल जानेवाले थे.

एक और ट्वीट कर उन्होंने पूछा है कि ”कृपया मुझे बताएं कि आपने आज मुझे अपने घर में किस कानून के तहत हिरासत में लिया है? आप मुझे अपना घर नहीं छोड़ने की सलाह दे सकते हैं. लेकिन, आप मुझे बहाने के रूप में सुरक्षा का उपयोग करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते.”

मालूम हो कि आज पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी है. हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गये थे. संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें