Jharsuguda Assembly By-Election: ओडिशा के झारसुगुड़ा में बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है. मदतान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
2,21,070 मतदाता कर सकते हैं अपने मताधिकार का इस्तेमाल
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,21,070 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए सभी बंदोबस्त किये गये हैं. दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से बूथों की व्यवस्था की गई है. वहीं महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं.
संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरे
सुरक्षा के मद्देनजर जानकारी देते हुए झारसुगुड़ा एसपी परमार स्मित पुरुषोत्तमदास ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा केंद्रीय बलों की तैनाती भी की गयी है.
झारसुगुड़ा विधायक की कर दी गई थी हत्या
मालूम हो कि इसी साल, 2023 झारसुगुड़ा विधायक और राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके कारण ही यह उपचुनाव हो रहा है. गौरतलब है कि 2009 के चुनाव में दिवंगत नव किशोर दास पहली बार कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में झारसुगुड़ा से विधायक बने थे. साल 2014 के चुनाव में भी दास दूसरी बार कांग्रेस से विधायक बने थे. साल 2019 में दास ने कांग्रेस छोड़ बीजद का दामन थाम लिया और लगातार तीसरी बार बड़े अंतर से चुनाव जीत कर झारसुगुड़ा विधायक बने और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बने थे.
उपचुनाव में कुल 9 उम्मीदवार
इस उपचुनाव में कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, बीजू जनता दल और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. बीजद ने नव किशोर दास की बेटी दीपाली दास को ही प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने तांकाधर त्रिपाठी को उम्मीदवार चुना है. जबकि कांग्रेस के टिकट पर दिवंगत विधायक बीरेन पांडेय के बेटे तरुण पांडेय किस्मत आजमा रहे हैं. खास बात यह है कि ये सभी प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.