Biju Patnaik 107th Birth Anniversary: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज अपने पिता बीजू पटनायक की 107वीं जयंती पर राज्य के पश्चिमी जिलों का दौरा करने के दौरान बीजू एक्सप्रेस और बीजू आर्थिक गलियारे का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने इस क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. पटनायक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मजबूत गढ़ माने जाने वाले कालाहांडी और बारगढ़ जिले में रोड शो किया. भगवा गलियारे में मुख्यमंत्री के शो को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
चुनाव से पहले राजनीतिक तिकड़म
भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के दौरे को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले का राजनीतिक तिकड़म करार दिया. भाजपा नेताओं ने दावा किया कि राज्य सरकार ने एक्सप्रेसवे का निर्माण केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना कोष के तहत आवंटित राशि से कराया, लेकिन उसने इस कार्यक्रम के लिए किसी केंद्रीय नेता को नहीं बुलाया.
चार लेन वाले बीजू एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने नुआपाड़ा जिले में 590.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 174.5 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बीजू एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. यह सड़क घाटिपदा को अम्पानी से जोड़ती है. नवीन पटनायक ने बारगढ़ में बीजू आर्थिक गलियारे का उद्घाटन किया जो सोहेला से अम्पानी तक विस्तारित है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के प्रोत्साहन और उपलब्ध कराई जाने वाली सब्सिडी से आने वाले दिनों में यह क्षेत्र निवेश को आकर्षित करेगा. कालाहांडी में भी उन्होंने 3,081 करोड़ रुपये मूल्य की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे केवल सड़क नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र की जीवन रेखा है.