Odisha : अस्का को देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का पुरस्कार, IGP सम्मेलन में मिली ट्रॉफी

गंजाम जिले के ही गंगापुर थाने को 2021 में देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया था. ओडिशा सरकार की 5टी उपक्रम को गंजाम जिले के सभी थाने में बेहतर तरीके से लागू किया गया.

By Prabhat Khabar | January 21, 2023 8:44 AM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के गंजाम जिले के अस्का थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ थाने के रूप में शुक्रवार को पुरस्कृत किया. अस्का थाने को यह मुकाम वर्ष 2022 की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर हुआ है. वहीं, टॉप थ्री में उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा थाना भी शामिल है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. शाह ने यह सम्मान नयी दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में आयोजित पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) सम्मेलन -2022 के दौरान दिया. विज्ञप्ति के मुताबिक, अस्का थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार साहू ने शाह से यह प्रतिष्ठित सम्मान और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर बधाई दी है.

165 विभिन्न मापदंडों पर रैंकिंग

देश भर में पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग गृह मंत्रालय द्वारा एक वार्षिक अभ्यास है, जिसमें स्टेशनों को अपराध दर, जांच और मामलों के निपटान, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा के वितरण जैसे 165 विभिन्न मापदंडों के आधार पर आंका जाता है. रैंकिंग का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार करना और थानों को मित्रवत बनाना था. अस्का थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार साहू ने कहा, हम बहुत खुश हैं क्योंकि हमारा थाना देश में पहले स्थान पर रहा है. यह टीम वर्क और एसपी (गंजाम) और पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी रेंज के मार्गदर्शन के कारण संभव हो सका.

2021 में गंगापुर थाना को मिला था दूसरा पुरस्कार

गंजाम जिले के ही गंगापुर थाने को 2021 में देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया था. ओडिशा सरकार की 5टी उपक्रम को गंजाम जिले के सभी थाने में बेहतर तरीके से लागू किया गया. ओडिशा के थानों में लगातार हो रहे सुधार पर सरकार और अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने संतुष्टि प्रदान की है.

Next Article

Exit mobile version