Odisha Crime News: जाजपुर पुलिस ने ओडिशा के जाजपुर जिले में चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही मूर्ति तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से तीन उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि एक ओडिशा के बालासोर जिले का रहने वाला है.
आरोपियों के पास से आग्नेयास्त्र, मोटरसाइकिल और गोला-बारूद मिले
जाजपुर के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर छापा मारने के बाद गिरोह से ओडिशा के जाजपुर जिले के विभिन्न मंदिरों से चोरी कुल 31 बेशकीमती मूर्तियां बरामद की गयीं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद, मोबाइल फोन, कई उपकरण और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी.
मूर्तियों और आभूषण का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कुछ दिन पहले जाजपुर जिले के दशरथपुर मंडल अंतर्गत हीरापुर गांव में एक मंदिर से भगवान कृष्ण, नरसिंह और राम लक्ष्मण तथा देवी सीता की मूर्तियां चोरी की थीं. इसके अलावा वे देवी-देवताओं के सोने तथा चांदी के आभूषण भी ले गये थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, चोरी की मूर्तियों और आभूषण की कीमत करीब एक करोड़ रुपये होगी.
स्पेशल टीम ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का उद्भेदन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल के महीनों में जिले के विभिन्न मंदिरों से कीमती मूर्तियों की चोरी होने के बाद गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए एक विशेष दल गठित किया गया था. अग्रवाल ने कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर हमने विभिन्न स्थानों पर छापा मारे और गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ लिया. यह मूर्तियों की चोरी करने वाला एक अंतरराज्यीय गिरोह है.
गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 यूपी के
गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से हीरापुर में रघुनाथ जी मंदिर और कृष्ण चंद्रपुर मंदिर से चोरी की सभी मूर्तियां बरामद कर ली गयी हैं. इसके अलावा सिद्ध बालादेवजी मंदिर में हुई चोरी में भी उनकी संलिप्तता का पता चला है. उन्होंने बताया कि गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ लिया गया और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है. पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह राज्य के अन्य जिलों में भी मूर्ति चोरी के मामलों में शामिल हैं.