झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव से पहले एक-दूसरे पर हमलावर हुए भाजपा व बीजद

बीजद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि भाजपा बेवजह झूठे और भ्रामक बातें कहकर लोगों को गुमराह करने में लगी है. भाजपाइयों की बात में लोगों को नहीं पड़ने का लगे हाथ सुझाव भी दे दिया.

By Prabhat Khabar | March 18, 2023 10:11 AM

झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है. लेकिन, जिस तरह से राजनीतिक दल सक्रियता दिखा रहे हैं, उससे संकेत मिलने लगे हैं कि चुनाव दिलचस्प और रोमांचक होगा. गुरुवार की दोपहर भाजपा ने नगरपालिका कार्यालय का घेराव कर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप बीजद पर लगाया, तो वहीं देर शाम इसका जवाब देने बीजद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि भाजपा बेवजह झूठे और भ्रामक बातें कहकर लोगों को गुमराह करने में लगी है. भाजपाइयों की बात में लोगों को नहीं पड़ने का लगे हाथ सुझाव भी दे दिया.

उपनगरपाल वेणुगोपाल पाणिग्राही ने भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि नगरपालिका का घेराव भाजपा ने नहीं, बल्कि भाजपा के एक गुट ने किया था. नाम लिये बगैर बीजद ने कहा कि जिस भाजपा नेता के नेतृत्व में नगरपालिका का घेराव किया गया, वह नेता पड़ोसी जिला सुंदरगढ़ के नगरपालिका के अधीन रहता है और वहां उन्होंने कितने लोगों को जमीन का पट्टा दिलाया है पहले झारसुगुड़ावासियों को बताएं. इसके बाद वे झारसुगुड़ा में राजनीति करें. आंदोलन में भीड़ जमा करने के लिए आवेदन फाॅर्म का सहारा लिया जा रहा है. वे पहले अपने सुंदरगढ़ नगरपालिका में फाॅर्म बांटकर लोगों को जमीन दिलाएं.

जिस मांग को लेकर नगरपालिका का घेराव किया गया वह हास्यास्पद है. भाजपा की मांगों पर उप-नगरपाल ने कहा कि जागा मिशन योजना में ड्रोन सर्वे के अनुसार शहरांचल में कुल 38 स्लम की पहचान की गयी है. इसमें कुल 3371 घरों की पहचान की गयी है. इसमें से 1214 घर सरकारी जगह पर हैं.1154 लोगों को एआरसी दी गयी है और जिन लोगों को एआरसी मिली है वे लोग एफिडेविट जमा करेंगे तो उन्हें एआरसी दे दी जायेगी. इसी प्रकार कुल 4969 लोगों को विभिन्न प्रकार के भत्ते देने का टार्गेट रखा गया था.

Also Read: ओडिशा विधानसभा में गूंजा कोइ़ड़ा बीडीओ पल्लवीरानी राज के भ्रष्टाचार और तबादले का मुद्दा

इनमें से 4876 लोगों को भत्ता दिया जा चुका है. 52 लोगों की मौत हो चुकी है. उनके स्थान पर अन्य लोगों को नहीं दिया गया. ऑनलाइन आवेदन करने वालों को डीएमएफ से भत्ता प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहरांचल की जनसंख्या 97730 थी. इसमें से 13245 परिवार को राशन कार्ड प्रदान किया गया है और इससे 52 हजार 980 लोग लाभान्वित हो रहे हैं. वर्ष 2021 की जनगणना की पूरी सूची आने के बाद लाभुकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. मगर बगैर तथ्य जाने भाजपा के एक गुट द्वारा नगरपालिका का घेराव करना व लोगों को झूठ बोल कर आंदोलन में शामिल करने के लिए उप-नगरपाल ने जमकर आलोचना की.

मौके पर नगरपाल रानी हाती, शहर बीजद अध्यक्ष संदीप अवस्थी, वरिष्ठ भाजपा नेता तापस रायचौधरी, हरीश गणात्रा, रघुमणि पटेल व पी राम मोहन राव, पार्षद ध्वनित कौर व मधुमिता शुभनिल सहित अन्य पार्षद भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version