16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: दीपाली दास ने विधायक पर साधा निशाना, पूछा-मंगलबाजार अस्पताल को 100 बेड का बनाने के वादे का क्या हुआ?

Jharsuguda News: मंगलबाजार अस्पताल को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजद नेता दीपाली दास ने विधायक पर जमकर निशाना साधा.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के मंगलबाजार अस्पताल के जीर्णोद्धार को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. पूर्व विधायक दीपाली दास और विधायक टंकधर त्रिपाठी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं. इसी क्रम में बुधवार को सरबाहाल स्थित अपने आपास पर पूर्व विधायक दीपाली दास ने एक संवाददाता सम्मेलन में विधायक और राज्य सरकार से मंगलबाजार स्थित अस्पताल के विकास को लेकर कई सवाल पूछे. प्रारंभ में पूर्व विधायक दीपाली दास ने विधायक टंकधर त्रिपाठी को अपना बड़ा भाई बताते हुए उन्हें जन्मदिन क बधाई दी. इसके बाद उन पर जमकर निशाना साधा.

काम में कम बोलने में ज्यादा विश्वास करते हैं हमारे विधायक

इस सम्मेलन में दीपाली दास ने कहा कि हमारे विधायक काम में कम बोलने में ज्यादा विश्वास करते हैं. उन्होंने झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 17 तारीख को विधानसभा में विधायक त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री से झारसुगुड़ा के मंगलबाजार स्थित पुराने डीएचएच के पुनः संचालन की वर्तमान स्थिति के संबंध में प्रश्न किया था. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा था कि मंगलबाजार स्थित पुराना डीएचएच 2020 आइपीएचएस दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहा था. इसलिए इसे सेटेलाइट सेंटर में बदल दिया जायेगा. पूर्व विधायक ने वर्तमान सरकार से पूछा है कि क्या पिछली सरकार के दौरान सेटेलाइट सेंटरों पर जो भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयी थीं, वह सब अब भी चालू हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वादा किया गया था कि मंगल बाजार अस्पताल को 100 बेड का बनाया जायेगा. लेकिन इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया. पूर्व विधायक ने पूछा कि वर्तमान सरकार ने क्या नये कदम उठाये हैं?

विधायक के समर्थक व कार्यकर्ता कर रहे फ्लाई एश का काम

पत्रकार वार्ता के दौरान दीपाली दास ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान टंकधर त्रिपाठी ने फ्लाई एश को बड़ा मुद्दा बनाकर जीत हासिल की थी. उनका कहना था कि फ्लाई एश जहां-तहां डंप किये जाने से क्षेत्र में प्रदूषण हो रहा है. उन्होंने इस पर रोक लगाने का वादा किया था. लेकिन अब विधायक बनने के बाद उनके समर्थक व कार्यकर्ता फ्लाई एश का काम कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि फ्लाई एश का काम तुरंत बंद किया जाये. दीपाली दास ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे तो किये गये, लेकिन किसी पर काम नहीं हुआ है. विधायक केवल विधानसभा व सोशल मीडिया में ही बड़ी-बड़ी बात करते हैं. मौके पर जिला बीजद अध्यक्ष रवि सिंह, नगर बीजद अध्यक्ष संदीप अवस्थी, पूर्व नगरपाल हरिश गणात्रा, त्रिनाथ ग्वाल, प्रताप नंद, तुलसी दास, पिंकू पाढ़ी व आलोक त्रिपाठी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें