Odisha News: रविवार (5 मार्च) को बीजू पटनायक की जयंती को ओडिशा में धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर नया ओडिशा गठन करने का संकल्प लिया जायेगा. बीजू जनता दल (बीजद) के मुख्य सचेतक प्रशांत मुदुली ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीजू पटनायक की 107वीं जयंती के अवसर पर एक सशक्त, समृद्ध व स्वाभिमानी ओडिशा गठन करने के लिए नवीन ओडिशा के गठन के लिए संकल्प लिया जायेगा.
युवा छात्र व महिला बीजद कार्यकर्ता लेंगे संकल्प
प्रशांत मुदुली ने कहा कि राज्य के युवा छात्र व महिला बीजद कार्यकर्ता ये संकल्प लेंगे. उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल के आदर्श हैं बीजू पटनायक. बीजू पटनायक के नाम पर ही इस पार्टी का गठन किया गया है. बिना बीजू पटनायक के बीजू जनता दल की कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने बताया कि नवीन पटनायक अब एक मॉडल हैं. नवीन पटनायक विकास पुरुष के रूप में परिचित हैं.
बीजू एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे नवीन पटनायक
उन्होंने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बीजू पटनायक की जयंती पर ओडिशा में बीजू एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजू पटनायक द्वारा चलाये जा रहे डकाटो विमान को भी रविवार को आम लोगों के लिए लोकार्पित किया जायेगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इसका लोकार्पण करेंगे.
बीजू पटनायक की जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम
उल्लखनीय है कि बीजू पटनायक की जयंती पर बीजू जनता दल द्वारा प्रदेश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रैलियों के साथ अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे.