मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बयानों का दौर जारी है. कांग्रेस नेता लगातार भाजपा पर हमलावर है. इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘‘घोषणा मशीन’’ की संज् दे दी है. उन्होंने कहा कि सीएम चौहान अपने साथ नारियल लेकर चलते हैं और जहां मर्जी होती है कोई घोषणा करते हुए उसे तोड़ देते हैं.
बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उक्त बातें कही. कांग्रेस नेता ने साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए किसानों से ‘‘धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)’’ प्राप्त करने के लिए पांच महीने इंतजार करने के लिए कहा.
कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित
आपको बता दें कि कर्नाटक में अपनी निर्णायक जीत से कांग्रेस उत्साहित है. यही वजह है कि पार्टी नेता चुनावी प्रदेश में भाजपा पर हमले तेज करते नजर आ रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 सीटें जीतीं हैं और वहां अपने दम पर सरकार बना ली है.
घोषणा मशीन में बदल गये हैं शिवराज सिंह चौहान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अपने 18 साल के शासन के बाद शिवराज सिंह चौहान योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं और विभिन्न वर्गों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सिर्फ पांच महीने दूर हैं, यह देखते हुए वह अपनी जेब में नारियल लेकर जाते हैं और जहां इच्छा होती है (शिलान्यास करने के लिए) उसे तोड़ देते है. वे घोषणा मशीन में बदल गये हैं.
230 सीटों में से 114 सीटों पर कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से 114 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़े दल के रुप में उभरकर सामने आयी. वहीं भाजपा ने 109 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनायी लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार कई विधायकों के भाजपा में चले जाने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गयी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार फिर से बनी.