37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

MP News: पन्ना में मिला हीरा, बेचकर मध्य प्रदेश का यह किसान हो गया मालामाल

MP News in Hindi पन्ना : मध्य प्रदेश के एक किसान को खदान में खुदाई के समय एक हीरा (Diamond) मिल गया. इस हीरे ने उसकी पूरी किस्मत बदल दी. किसान के हीरे को नीलामी में 60 लाख रुपये से ज्यादा पैसे मिले. पन्ना जिला प्रशासन (Panna District) के अंतर्गत आने वाले हीरा कार्यालय में तीन से पांच दिसंबर को हीरे की नीलामी हुई और किसान के 14.98 कैरेट के हीरे की कीमत 60.60 लाख रुपये मिले हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी.

MP News in Hindi पन्ना : मध्य प्रदेश के एक किसान को खदान में खुदाई के समय एक हीरा (Diamond) मिल गया. इस हीरे ने उसकी पूरी किस्मत बदल दी. किसान के हीरे को नीलामी में 60 लाख रुपये से ज्यादा पैसे मिले. पन्ना जिला प्रशासन (Panna District) के अंतर्गत आने वाले हीरा कार्यालय में तीन से पांच दिसंबर को हीरे की नीलामी हुई और किसान के 14.98 कैरेट के हीरे की कीमत 60.60 लाख रुपये मिले हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी. मध्य प्रदेश के एक किसान को खदान में खुदाई के समय हीरा मिलने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इस नीलामी में 129.83 कैरेट के 74 हीरे बिके थे. पन्ना के हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि इस नीलामी में पांच दिसंबर को किसान लखन यादव (45) का 14.98 कैरेट का हीरा 60.60 लाख रुपये में बिका. उसे यह हीरा पिछले महीने पन्ना जिले के कृष्णा कल्याणपुर इलाके की एक खदान में खुदाई के दौरान मिला था और दो नवंबर को किसान ने हीरे को यहां के हीरा कार्यालय में जमा किया था.

अनुपम सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा कि हीरा जमा करने के बाद अग्रिम राशि के रूप में दो-तीन दिन के भीतर किसान को एक लाख रुपये दे दिए गये थे और बाकी बचे हुए पैसे 15 जनवरी के बाद दे दिये जायेंगे. बुंदेलखंड के पिछड़े इलाके में आने वाला पन्ना हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध है. लखन यादव एक किसान है.

Also Read: MP News : Jyotiraditya Scindia के करीबी इमरती देवी को छोड़ना होगा ये बंगला ! शिवराज सरकार ने भेजा नोटिस

पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस नीलामी के दौरान कुल 129.83 कैरेट के 74 हीरों की नीलामी 1.65 करोड़ रुपये में हुई. उन्होंने कहा कि इन नीलामी में कुल 269.16 कैरेट के 203 नग हीरों की नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन उनमें से 129 नग हीरे बिक नहीं सके. इन हीरों को अगले साल होने वाली नीलामी में रखा जायेगा. इस नीलामी में कोविड-19 महामारी का असर देखा गया. पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल कम हीरा व्यापारी नीलामी में शामिल हुए.

क्या कहना है किसान का

हीरा बिकने से प्रफुल्लित किसान लखन यादव ने कहा, ‘हीरा बिकने के बाद मैं बहुत खुश हूं. मुझे जीवन में पहली बार हीरा मिला है. यह प्रभु की कृपा है. उन्हीं का उपहार है. मैं एक छोटा सा किसान हूं. मैं दो एकड़ जमीन का मालिक हूं. हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसे का उपयोग मैं अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए करुंगा और उनका जीवन उज्जवल बनाऊंगा.’

Posted By: Amlesh Nandan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें