36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

MP Bus Accident: PM मोदी ने बस दुर्घटना पर जताया शोक, केंद्र सरकार मृतक के परिजनों को देगी 2 लाख मुआवजा

उन्होंने कहा कि बस को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया है और इसमें अब एक भी शव नहीं है. कितने यात्री अब भी लापता हैं, इस बारे में पूछे जाने पर कुमावत ने कहा, ‘इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.' उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सात लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर आ गये हैं.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी जिले में हुई बस दुर्घटना पर जताया शोक

  • मृतकों के परिजनों को केंद्र सरकार देगी 2-2 लाख रुपये अनुग्रह राशि

  • मुख्यमंत्री शिवराज ने बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के दिये आदेश

MP Bus Accident नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भयावह बस दुर्घटना को लेकर मंगलवार को शोक जताया और हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी. पुलिस ने बताया कि सीधी जिले में सुबह एक बस पुल से नहर में गिर गई. सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने ‘भाषा’ को बताया, ‘अब तक बाणसागर नहर से 37 शवों को बाहर निकाला गया है.’

उन्होंने कहा कि बस को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया है और इसमें अब एक भी शव नहीं है. कितने यात्री अब भी लापता हैं, इस बारे में पूछे जाने पर कुमावत ने कहा, ‘इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.’ उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सात लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर आ गये हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना भयावह है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य में सक्रिय रूप से शामिल है.’ उनके कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है. गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी.’

Also Read: MP Bus Accident: मध्य प्रदेश में नहर में गिरी बस, 39 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा पांच-पांच लाख मुआवजा

बचाव अभियान अब भी जारी है. इसी बीच, संभागीय आयुक्त (रीवा) राजेश जैन ने मीडिया को बताया, ‘मृतकों में 16 महिलाएं, 20 पुरुष एवं एक बच्चा शामिल है.’ उन्होंने कहा, ‘अब तक माना जा रहा है कि बस में कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोग तैरकर सुरक्षित नहर से बाहर आ गये और 37 की मौत हो गई.’ जैन ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और बाद में उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ और नहर में करीब 25 फुट पानी था. जैन ने बताया, ‘घटना के संबंध में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गये हैं.’ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सीधी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं लगातार प्रशासन और राहत कार्य में जुटे लोगों के संपर्क में हूं. मन बहुत व्यथित है.’ उन्होंने कहा, ‘इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी. मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें