23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

उपचुनाव से पहले एमपी की सियासत गर्म, अब दिग्विजय सिंह पहुंचे शिवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने

mp news, mp news hindi, pm by election 2020, digvijay singh, shivraj singh chouhan : मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि एक साल पहले सीएम ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जो फेक था.

भोपाल : मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि एक साल पहले सीएम ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जो फेक था.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार क्राइम ब्रांच के बाहर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा की शिकायत पर मुझ पर और 12 लोगों पर FIR दर्ज की गई। उस एफआईआर के नाम पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. मैं मांग करता हूं कि जब तक वीडियो कहां से आई, किसने एडिटिंग की ये प्रमाणित न हो जाए, भाजपा की किसी एफआईआर पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

दरअसल, बीते दिनों दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो अपने शेयर किया था. वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो फेक हैं. वीडियों को लेकर बीजेपी की ओर से भोपाल के एक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिग्विजय सिंह पर इस मामले में धारा 465, 501, 500 के तहत मामला दर्ज किया गया था. साथ ही कांग्रेस नेता पर मानहानी का आरोप लगाया था.

Also Read: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान ने 2019 में राहुल गांधी को लेकर एक फर्जी वीडियो साझा की थी, एक मुख्यमंत्री होने के नाते वह ऐसा किस तरह कर सकते हैं. अब दिग्विजय का कहना है कि जिस थाने में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, वो भी उसी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायेंगे.

24 सीटों पर उपचुनाव– राज्य में 24 सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव से पहले दोनों दल एक दूसरे पर हमलावर हो गई है. बताया जा रहा है कि यह उपचुनाव दोनों दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई थी.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें