36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शाजापुर में 40 फीट गहरे कुएं से मलबे निकालने के दौरान हादसा, 3 महिलाओं समेत 4 श्रमिकों की हुई मौत

जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बिजनाखेड़ी गांव में एक कुएं की दीवार गिरने से कुएं के अंदर खुदाई कर रही 3 महिलाओं सहित 4 श्रमिकों की मौत हो गयी. 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव को बाहर निकाला गया. इस संबंध में कुएं खुदाई के लिए श्रमिकों को काम पर रखने वाले कुएं के दो मालिकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

शाजापुर : जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बिजनाखेड़ी गांव में एक कुएं की दीवार गिरने से कुएं के अंदर खुदाई कर रही 3 महिलाओं सहित 4 श्रमिकों की मौत हो गयी. 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव को बाहर निकाला गया. इस संबंध में कुएं खुदाई के लिए श्रमिकों को काम पर रखने वाले कुएं के दो मालिकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिये हैं.

जिला कलेक्टर डीके जैन ने बुधवार (10.06.2020) को बताया कि यह घटना मंगलवार (09.10.2020) शाम को करीब 6.30 बजे बिजनाखेडी गांव में हुई. यहां एक निर्माणाधीन कुएं की दीवार ढह गयी. इससे कुएं में काम कर रहे श्रमिक मलबे में दब गये.

Also Read: इंदौर में कोविड-19 से 56 वर्षीय सर्जन की मौत, अब तक कुल चार चिकित्सकों ने दम तोड़ा

उन्होंने बताया कि इस हादसे के वक्त कुएं में 4 श्रमिक 40 फीट गहराई से खुदाई के बाद मलबे को बाहर निकालने का काम कर रहे थे, तभी कुएं की दीवार ढह गयी. घटना के बाद मशीनों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. 12 घंटे के अभियान के बाद बुधवार सुबह 11.30 बजे मृतकों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया.

मोमन बड़ोदिया पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक यू एस अलावा ने बताया कि कुएं के मालिक कालू सिंह सोंधिया और नारायण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान कंकू बाई (30 वर्ष), लीला बाई (35 वर्ष), भूरी बाई (24 वर्ष) और पृथ्वी सिंह (26 वर्ष) के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद कुएं के दोनों मालिक फरार हो गये हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश शुरू कर दी है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें