महाराष्ट्र के यवतमाल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल यहां सड़क के बीचोबीच पानी की पाइप लाइन फट गयी और पानी बहने लगा. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पाइप लाइन फटने से सड़कें खुल गईं और स्कूटर सवार एक महिला पानी के तेज बहाव में फंस गयी. घटना यवतमाल विदर्भ हाउसिंग सोसाइटी के पास की बतायी जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जमीन के नीचे से अचानक पानी फूटा जिसके बाद सड़क धंस गयी. वीडियो में गुलाबी कपड़ों में अपनी स्कूटी पर आ रही एक महिला को भी नजर आ रही है. यह महिला पानी की लहर में फंस गयी थी. इस घटना में वह पानी की लहर की चपेट में आ गयी जिससे वह घायल हो गयी.
वीडियो में सड़क पर बजरी के बड़े-बड़े टुकड़े बिखरे दिख रहे हैं. इस वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वाकया के बाद एक बड़ा गड्ढा पानी से भर गया है. खबरों की मानें तो महिला को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.