भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र में केस दर्ज कराया गया है. उनके खिलाफ सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, द्वेषभाव फैलाने व दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें पूरा मामला एक टीबी डिबेट के बाद शुरू हुआ है.
नुपूर शर्मा को जान से मारने की धमकी
इससे पहले भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक दिन पहले खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिये जानकारी दी. नुपूर शर्मा के ट्विटर वॉल पर नजर डालें तो उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस आयुक्त-मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं... कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं...कृपया संज्ञान लें. इस ट्वीट को उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है.
क्या है मामला
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के ट्वीट का जवाब दिल्ली पुलिस ने भी दिया. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि विषय को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबद्ध अधिकारियों के पास भेज दिया गया है. आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि मामला टीवी डिबेट से शुरू हुआ था जिसके बाद यह तूल पकड़ता गया. अंत में नुपूर शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और संबंधित शख्स पर कार्रवाई की मांग की.
जानें आखि कौन हैं नूपुर शर्मा?
नूपुर शर्मा की बात करें तो वह दिल्ली भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं. वह भाजपा की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का प्रमुख चेहरा रह चुकीं हैं. नूपुर शर्मा वह नाम है जो आपको भाजपा का पक्ष रखते हुए टीवी डिबेट में अक्सर नजर आ सकतीं हैं. नूपुर शर्मा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.