Maharashtra Board Class 12 Maths Question Paper Leak: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा के गणित के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में तीन छात्रों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दादर के डॉ. एंटोनियो डिसिल्वा हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज में एक छात्र के मोबाइल फोन से प्रश्न पत्र का एक हिस्सा बरामद किया गया था. मुंबई पुलिस ने बताया है कि क्राइम ब्रांच को इस मामले में जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
छात्र ने अपने एक दोस्त को भी शेयर किया था पेपर
सामने आ रही जानकारी के अनुसार, सेंटर पर छात्रा मोबाइल लेकर आया था. संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ. मोबाइल की जांच की गई तो उसके पास 10:17 बजे पेपर का कुछ हिस्सा मिला. इसके बाद, मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के डीसीपी प्रशांत कदम और वरिष्ठ पीआई घनश्याम नाय की अगुवाई में टीम कर रही है. बताते चलें कि परीक्षा के दौरान क्लास में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है. जांच में सामने आया है कि छात्र ने अपने एक दोस्त को भी पेपर शेयर किया था. क्राइम ब्रांच ने पता लगाया कि पेपर वॉट्सऐप के जरिए एक-दूसरे को भेजे गए थे.