26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Antilia Case: एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने के बाद दो लोगों की हत्या करने की तैयारी में था वाझे, ऐसा बनाया था प्लान

Antilia Case: वझे (Sachin Vaze) इस एनकाउंटर के बाद एंटीलिया के बाहर जिलेटिन वाली कार को रखने का दोषी उन्हें बताने वाला था.

Antilia Case: मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो रखने के बाद सचिन वझे (Sachin Vaze) दो लोगों की हत्या करने की तैयारी में था. जिससे कि विस्फोटक रखने का सारा दोष उन पर मढ़ा जा सके. वझे के घर से एक पासपोर्ट मिलने के बाद से ही एनआइए एनकाउंटर एंगल की जांच कर रही है. एनआइए सूत्रों के मुताबिक, वझे का असली प्लान यह था कि एंटीलिया के बाहर बम प्लांट करने के बाद दो लोगों (पहचान नहीं बतायी) की गोली मारकर हत्या की जाती और सचिन वझे केस को सॉल्व करने का दावा करता.

वझे इस एनकाउंटर के बाद एंटीलिया के बाहर जिलेटिन वाली कार को रखने का दोषी उन्हें बताने वाला था. सचिन वझे के घर पर 17 मार्च को छापेमारी के दौरान यह पासपोर्ट मिला था. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद से चोरी हुई मारुति इको कार को दो लोग चलाकर एंटीलिया के बाहर खड़ी करते, जिसमें आइइडी फिट होता. एनआइए ने इस गाड़ी का नंबर प्लेट मीठी नदी से बरामद किया है. लेकिन सचिन वझे प्लान ए को अंजाम नहीं दे सका, तो उसने प्लान बी के मुताबिक, मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया.

Also Read: UP Panchayat Chunav 2021 : 18 जिलों में मतदान जारी, वोटिंग से पहले हिंसा, गोरखपुर में ग्राम प्रधान पद के प्रत्‍याशी को मारी गोली
वसूली केस में देशमुख से सीबीआइ ने की पूछताछ

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाये वसूली के आरोपों की वजह से कुर्सी गंवाने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से बुधवार को सीबीआइ ने पूछताछ की. इस दौरान एजेंसी ने देशमुख पर लगे आरोपों की सच्चाई जानने की कोशिश की. एक अधिकारी ने बताया कि देशमुख सुबह करीब 10 बजे उपनगर सांताक्रूज में डीआरडीओ के अतिथि गृह पहुंचे. बता दें कि परमबीर सिंह ने एक पत्र में दावा किया था कि देशमुख ने वझे से मुंबई में स्थित बार और रेस्टूरेंट से 100 करोड़ रुपये की कथित वसूली करने के लिए कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें