Lok Sabha Election 2024 : सीएम चंपाई सोरेन के साहिबगंज की चुनावी सभा में पहुंचने से पहले ही टूट गया मंच

राजमहल लोकसभा सीट के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन सभा का स्टेज गिर गया. इस सभा में भाग लेने के लिए सीएम चंपाई और कल्पना सोरेने पहुंचने वाले हैं.

By Kunal Kishore | May 10, 2024 4:07 PM

साहिबगंज : राजमहल लोकसभा से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन सभा का मंच 3:14 मिनट के करीब अचानक टूट गया. जब मंच गिरा उस समय मंच पर पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भाषण दे रहे थे. दरअसल झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर कार्यकर्ता अभिवादन कर रहे थे और इस समय मंच पर कार्यकर्ताओं की अचानक अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंच टूट गया. आपको बता दें कि सभास्थल में कुछ ही समय में सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन आने वाले हैं.

मंच पर हेमलाल मुर्मू दे रहे थे भाषण

यह मंच जब गिरा तभी पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भाषण दे रहे थे. उस दौरान मंच पर प्रत्याशी विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश बलिलियम मरांडी, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, गोड्डा लोकसभा से सांसद प्रत्याशी प्रदीप यादव , झामुमो नेता एमटी राजा, शाहजहां अंसारी मुख्य रूप से मौके पर मौजूद थे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-10-at-3.22.16-PM.mp4

कुछ देर में पहुंचेंगे सीएम व कल्पना

कुछ ही क्षणों में सीएम चंपई सोरेन एवं झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन का आगमन कार्यक्रम स्थल पर होना है. उससे ठीक पहले ही मंच टूट गया. हालांकि पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं को एक जुट कर कार्यक्रम स्थल पर स्थिरता बनाए रखने की अपील में जुटे हैं. कार्यकर्ता भी दमखम के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे हुए हैं.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: खूंटी में अमित शाह ने घुसपैठियों को बताया कांग्रेस का वोट बैंक, कहा-राम मंदिर मुद्दे को 70 वर्षों से भटकाया

Next Article

Exit mobile version