रामचरित मानस यज्ञ को ले भुरसाबांक में निकली कलश यात्रा

टुंडी के भुरसाबांक शिव मंदिर परिसर में 39वां श्रीश्री रामचरित मानस महायज्ञ सह कथा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 1:58 AM

पूर्वी टुंडी.

टुंडी के भुरसाबांक शिव मंदिर परिसर में 39वां श्रीश्री रामचरित मानस महायज्ञ सह कथा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 501 कन्याओं व महिलाओं ने कलश उठाया. श्रद्धालु हाथों में केसरिया ध्वज लेकर गाजे-बाजे के सात धार्मिक उद्गोष करते हुए भुरसाबांक शिव मंदिर से टुंडी के नवा बांध पहुंचे और जल उठा कर वापस मंदिर पहुंचे. कलश यात्रा में शेर, हाथी, बंदर व गदाधारी हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र था. कलश यात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा, गोपाल पांडे, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, मुखिया विजय मंडल, माना पाठक, मुखिया बसंत नारायण तिवारी, माया देवी, अनूप चौधरी, शंभू महथा, दुर्गा प्रसाद तिवारी, शशिकांत महथा, तिलक मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version