जगन्नाथपुर : मां शीतला की आराधना कर निरोग रहने की कामना

जगन्नाथपुर मुख्यालय स्थित शीतला मंदिर में शनिवार को महिलाओं ने मां शीतला की पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:19 PM

प्रतिनिधि,जगन्नाथपुर जगन्नाथपुर मुख्यालय स्थित शीतला मंदिर में शनिवार को महिलाओं ने मां शीतला की पूजा-अर्चना की. सालाना आयोजित होने वाली इस पूजा में बलि की प्रथा है. पूजा के दौरान मुर्गा, भेड़ा आदि की बलि दी गयी. पूजा में निषाद समाज के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया. पूजा में महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया. वहीं, माता शीतला की पूजा से पूर्व नगर भ्रमण किया गया. यह नगर भ्रमण जगन्नाथपुर के शीतला मंदिर से शिव मंदिर टोला, सिंह टोला, नायक टोला, बोस्टोम टोला, सुभाष टोला, पुराना बैंक रोड होते हुए पुन: शीतला मंदिर पहुंचा. नगर भ्रमण के दौरान सभी घरों के बाहर महिलाएं हल्दी-पानी से माता का पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया व अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. नगर भ्रमण में ग्राम वासियों काे दु:ख-दर्द ना हो व ग्रामवासी हमेशा निरोग रहें, इसकी भी कामना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version