चक्रधरपुर : जलापूर्ति योजना दो साल बाद भी अधूरी, पानी के लिए मशक्कत

चंद्री-चैनपुर जलापूर्ति योजना के तहत 2762 घरों तक पानी पहुंचाना है, अभी तक गांव में पाइपलाइन नहीं बिछाया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:26 PM

चक्रधरपुर. चंद्री-चैनपुर जलापूर्ति योजना के तहत चक्रधरपुर प्रखंड के पोटका महतोसाई में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 11.67 करोड़ रुपये की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है. दो साल बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है, जबकि इसे 18 महीने में पूरा करना था. ग्रामीण स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं. यह योजना 2022 में शुरू की गयी थी. पाइपलाइन बिछाने का काम अभी तक अधूरा है. संवेदक की लापरवाही पर ग्रामीणों में नाराजगी जाहिर की है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक काफी धीमी गति से काम किया जा रहा है.

संवेदक को सात करोड़ रुपये का हो चुका है भुगतान

इस योजना के तहत चंद्री व चैनपुर पंचायत के 2762 घरों तक पानी पहुंचाना था. समय पर काम पूरा नहीं होने के कारण दोनों पंचायत के ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल ने बताया कि चंद्री-चैनपुर जलापूर्ति योजना का काम संवेदक देवेश प्रजापति द्वारा किया जा रहा है. जलमीनार और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हो चुका है. सिर्फ पाइपलाइन का कार्य अधूरा है. ग्रामीण पाइपलाइन बिछाने में मदद नहीं कर रहे हैं. इस कारण काम करने में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि योजना में 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इस एवज में विभाग द्वारा संवेदक को सात करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. इस योजना के तहत चंद्री पंचायत के पोटका महतोटोला, चंद्री, पनसुवा, दुधकुंडी, बाइडीह, पीरुडीह, चैनपुर पंचायत के उलीडीह, डीपासाई, बोड़दा, चैनपुर, सहजोड़ा, इटोर पंचायत के उलिबेड़ा, मानीसाई, हाथीबारी, रायाडीह गांव में स्वच्छ पेयजल पहुंचना है.

संवेदक काम में तेजी लाये : ग्रामीण

दो साल पहले योजना का शुभारंभ किया गया है. अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जबकि इसे 18 महीने में पूरा कर लेना था. पंचायत के ग्रामीणों को इस योजना से काफी आस लगी है. पोटका महतो टोला में ट्रीटमेंट प्लांट एवं जलमीनार का निर्माण हो रहा है. अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है. संवेदक को काम में तेजी लाने की जरूरत है.

– साहेब हेम्ब्रम, मुखिया

सरकार योजना बनाती है, पर विभाग और संवेदक की मिलीभगत से योजना समय पर पूर्ण नहीं की जाती है. इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठानी पड़ती है. चंद्री- चैनपुर जलापूर्ति योजना का काम धीमी रहने से भीषण गर्मी में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. संवेदक पाइपलाइन बिछाकर योजना को जल्द पूरा करे.

-सिकीता कुंभकार, ग्रामीण

1167 करोड़ रुपये की लागत से चंद्री-चैनपुर जलापूर्ति योजना के तहत दो साल से काम चल रहा है. काम की गति काफी धीमी रहने के कारण चंद्री- चैनपुरा पंचायत के हजारों ग्रामीण स्वच्छ पेयजल से वंचित हैं. भीषण गर्मी में पंचायत के लोग पानी के लिए जहां-तहां भटक रहे हैं. संवेदक कार्य में तेजी लाकर लोगों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराये.

-सुकांति देवी, ग्रामीण

दो पंचायतों के 2762 घरों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. काम की गति काफी धीमी है. ऐसा लग रहा है कि अगले साल भी काम पूरा नहीं होगा. योजना के शुरू हुए दो साल हो चुके हैं. संवेदक अभी भी पूरे गांव में पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण नहीं किया है. ग्रामीण दो साल से पानी का इंतजार कर रहे हैं.

-बसंती देवी, ग्रामीण

दो साल पहले जब चंद्री-चैनपुर जलापूर्ति योजना का काम शुरू हुआ तो ग्रामीण काफी उत्साहित थे. पर संवेदक द्वारा कार्य में तेजी नहीं दिखा रहा है. दो साल में सिर्फ महतोसाई में ट्रीटमेंट प्लांट और जलमीनार का निर्माण किया गया है. पाइपलाइन बिछाने एवं लोगों के घर में स्टैंड पोस्ट लगाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है. संवेदक कार्य में तेजी लाये.

– मीना देवी, ग्रामीण

जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा कर 2762 परिवार के घरों तक स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था शीघ्र करायी जाये. करोड़ों रुपये की लागत से बन रही जलापूर्ति योजना चालू होने से पंचायत की जल समस्या दूर हो जायेगी. यहां के ग्रामीण दो साल से इस योजना का इंतजार कर रहे हैं. संवेदक कार्य में तेजी लाये, ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सके.

– सुरे देवी, ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version