बड़बिल : विवाहिता से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

बड़बिल : ड्रेशिंग हाटिंग में एक विवाहिता के घर में घुसकर दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 15 मार्च रात की बतायी जा रही है. उक्त रात पीड़ित महिला का पति घर से बाहर शौच के लिए गया था. उसके बाहर निकलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:47 AM
बड़बिल : ड्रेशिंग हाटिंग में एक विवाहिता के घर में घुसकर दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 15 मार्च रात की बतायी जा रही है. उक्त रात पीड़ित महिला का पति घर से बाहर शौच के लिए गया था.
उसके बाहर निकलते ही ड्रेशिंग हाटिंग निवासी सोनू मुंडा (19) व हग्रुबहादुर क्षेत्री (45) महिला के घर में घुस गये. दोनों ने विवाहिता से दुष्कर्म किया. कुछ दिनों तक महिला ने शर्म के कारण यह बात किसी को नहीं बतायी. शुक्र वार को महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज
दिया है.