जमशेदपुर के दोनों युवक चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती

चाईबासा निवासी शिक्षक को जमशेदपुर रेफर किया गया चाईबासा : झींकपानी के चांपिया पेट्रोल पंप स्थित गैरेज के पास गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे तेज गति से आ रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. घटना में कार में सवार नोवामुंडी के शिक्षक समेत तीन लोग घायल हो गये. इनमें कार चालक अमित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2018 2:00 AM

चाईबासा निवासी शिक्षक को जमशेदपुर रेफर किया गया

चाईबासा : झींकपानी के चांपिया पेट्रोल पंप स्थित गैरेज के पास गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे तेज गति से आ रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. घटना में कार में सवार नोवामुंडी के शिक्षक समेत तीन लोग घायल हो गये. इनमें कार चालक अमित कुमार साहु व तिलक कुमार यादव (दोनों जमशेदपुर सोनारी के गुजरात संघ स्थित भगवत मुहल्ला के रहनेवाले) और शिक्षक सर्वेश्वर साहु चाईबासा के खप्परसाई के निवासी है. तीनों के सिर में गंभीर चोट आयी है. तीनों को घटनास्थल से पारा लीगल वोलेंटियर्स रमेश व झींकपानी पुलिस ने चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां अमित कुमार व तिलक कुमार को भर्ती ले लिया गया.
वहीं शिक्षक सर्वेश्वर साहु की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जमशेदपुर रेफर कर दिया. स्कूल से लौटते समय शिक्षक ने मांगा लिफ्ट : घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षक सर्वेश्वर साहु की पत्नी, भाई व अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे. पत्नी ने बताया कि उसके पति नोवामुंडी के कुमरिता स्कूल में शिक्षक हैं. वह चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक के पास अपनी बाइक खड़ी कर बस से स्कूल आना-जाना करते हैं. गुरुवार को स्कूल छुट्टी होने पर कार में लिफ्ट लेकर चाईबासा आ रहे थे.
बीच रास्ते में नोवामुंडी में पढ़ाने वाले शिक्षक ने ली लिफ्ट
शादी का झांसा देकर शोषण के दोषी को 10 साल की जेल
केयू मैट 2018-20 परीक्षा 27 मई को
कोल्हान विवि में दूसरी बार केयू मैट परीक्षा आयोजित हो रही है. इस बार योग्यता में बदलाव की गयी है. वैसे विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया गया है जो स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं. प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही एमबीए में नामांकन करा सकेंगे.
डॉ राम प्रवेश प्रसाद, डीन, कॉमर्स, केयू
चक्रधरपुर- सोनुवा-बंदगांव

Next Article

Exit mobile version