संतरागाछी-गोंदिया एक्स बेपटरी, मचा हड़कंप घंटों चला रेस्क्यू

ऑपरेशन, सुरक्षा अधिकारियों ने किया प्रदर्शन मनोहरपुर : संतरागाछी-गोंदिया एक्सप्रेस (00123) गुरुवार की सुबह 10 बजे बंडामुंडा रेलवे यार्ड के समीप बेपटरी हो गयी. ट्रेन की एक बोगी दूसरी बोगी पर चढ़ गयी. घटना में चार यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं सात लोग घायल हो गये. इससे यात्रियों में दहशत फैल गयी. कई यात्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2017 5:58 AM

ऑपरेशन, सुरक्षा अधिकारियों ने किया प्रदर्शन

मनोहरपुर : संतरागाछी-गोंदिया एक्सप्रेस (00123) गुरुवार की सुबह 10 बजे बंडामुंडा रेलवे यार्ड के समीप बेपटरी हो गयी. ट्रेन की एक बोगी दूसरी बोगी पर चढ़ गयी. घटना में चार यात्रियों की मौत हो गयी, वहीं सात लोग घायल हो गये. इससे यात्रियों में दहशत फैल गयी. कई यात्री ट्रेन से कूद गये. उक्त दृश्य गुरुवार को बंडामुंडा रेलवे यार्ड में रेल प्रशासन के मॉक ड्रिल का था.
मात्र 15 मिनट में पहुंची रिलीफ ट्रेन : तत्काल इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा अधिकारियों को दी गयी. इस दौरान चार बार हूटर बजाकर रेलवे के तमाम विभाग को सतर्क किया गया. महज 15 मिनट में रेलवे की रिलीफ ट्रेन व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने यात्रियों को सकुशल ट्रेन से बाहर निकाला. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रेलवे के आला अधिकारी भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
एडीआरएम की मौजूदगी में हुआ मॉक ड्रिल : चक्रधरपुर के एडीआरएम एके हेम्ब्रम की मौजूदगी में हुए मॉक ड्रिल में रेल सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री सुरक्षा को लेकर बारी-बारी से प्रदर्शन किया. मॉकड्रिल के दौरान चार बार हूटर बजा कर जीवंत प्रदर्शन किया गया. हूटर की आवाज सुनकर बंडामुंडा एआरएम नरेंद्र कुमार, आरपीएफ एएससी श्यामशुल आरफीन, आरपीएफ थाना प्रभारी एके सिंह समेत रेलवे के मेडिकल विभाग के सीएमएस डॉ एचके पाणी, डॉ संतोष कुजूर, डॉ कुतलु मुर्मू समेत अन्य कर्मचारी पहुंचे. इस मॉकड्रिल दुर्घटना में चार रेल यात्री की मौत हो गयी. सात घायल यात्रियों को आइजीएच में भर्ती कराया गया. करीब तीन घंटे के मॉकड्रिल के बाद दोपहर एक बजे बेपटरी ट्रेन को पटरी पर लाया गया. मौके पर राउरकेला सब कलेक्टर हिमांशु शेखर बेहेरा, बिश्रा तहसीलदार निवेदिता प्रधान, बंडामुंडा थाना प्रभारी सुशांत दास भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version