बहू को दिया गोबर और कछुए की हड्डी मिला खाना

अंतरजातीय विवाह से नाराज परिजनों का अमानवीय व्यवहार चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उलीझारी गांव में दूसरी जाति से आने वाली बहू को ससुरालवालों ने गोबर और कछुए की हड्डी मिला खाना खिलाने की कोशिश की और खाने से मना करने पर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता खाना लेकर न्याया के लिए सीधे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2017 6:48 AM

अंतरजातीय विवाह से नाराज परिजनों का अमानवीय व्यवहार

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उलीझारी गांव में दूसरी जाति से आने वाली बहू को ससुरालवालों ने गोबर और कछुए की हड्डी मिला खाना खिलाने की कोशिश की और खाने से मना करने पर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता खाना लेकर न्याया के लिए सीधे थाने पहुंच गयी. उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता मनवती गोप शनिवार को ही मानकी-मुंडा की बैठक में समझौते के बाद पति नारा टिटिंगल के साथ ससुराल पहुंची थी और उसी रात उसकी देवरानी जयंती टिटिंगल ने उसे गोबर व कछुवा की हड्डी मिला खाना परोस दिया. पीड़िता ने बताया कि दूसरा खाना मांगने पर उसे खाना नहीं दिया गया
तो उसने थाने पहुंचकर अपने पति, सास, ससुर, देवर व देवरानी के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता के अनुसार मानकी मुंडाओं ने अब तक तीन बार दोनों पक्षों में समझौता कराया जिसमें हर बार बैठक में माफी मांगने के बाद पति उसे अपने साथ ले जाता थाा और कुछ ही दिनों बाद प्रताड़ना शुरू हो जाती थी.
पीड़िता मनवती गोप की द्वारा पुलिस से की गयी शिकायत के अनुसार, उसने नारा टिटिंगल से 2013 में अंतरजातीय विवाह किया था. साल भर सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन बात में ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया जिसमें उसका पति भी शामिल है. प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके चली गयी थी. मामला मानकी मुंडा के पास पहुंचा तो उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवा दिया. लेकिन उसे ससुराल ले जाने के बाद पति व ससुरालवाले पुन: प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता ने बताया कि 15 जुलाई 2017 को फिर गांव में मानकी-मुंडा द्वारा बैठक बुलायी गयी. बैठक में समझौता कराकर मानकी-मुंडा के कहने पर मनवती अपने पति ने साथ उसके घर चली गयी. लेकिन रात को ही उसकी देवरानी जयंती टिटिंगल ने खाने में उसे गोबर व कछुवा की हड्डी मिला खाना परोसा. उसने दूसरा खाना मांगा तो उसे नहीं दिया गया, उल्टे उसे घर से निकाल दिया गया. इसके बाद पीड़िता गांव के डाकुवा के पास गयी और गोबर और कछुवा की हड्डी मिला हुआ खाना दिखाया. जिसके बाद वह न्याय के लिये थाने पहुंची.
खाना लेकर थाने पहुंची पीड़िता, मामला दर्ज
तीन बार समझौता करवा चुके थे मानकी मुंडा
15 जुलाई को हुए समझौते के बाद ससुराल पहुंची थी बहू
पीड़िता का आरोप, प्रताड़ना में उसका पति भी शामिल

Next Article

Exit mobile version