झारखंड के पांच जिलों में अभी नहीं है एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं सभी संक्रमित

रांची : झारखंड के सभी 24 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. अभी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 670 पहुंच गया है. इनमें 277 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. छह मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य के पांच जिले ऐसे हैं, जहां फिलहाल एक भी एक्टिव केस (सक्रिय मामला) नहीं है. इन जिलों में कोरोना का एक भी मरीज इलाजरत नहीं है. सभी संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 2, 2020 10:16 AM

रांची : झारखंड के सभी 24 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. अभी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 670 पहुंच गया है. इनमें 277 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. छह मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य के पांच जिले ऐसे हैं, जहां फिलहाल एक भी एक्टिव केस (सक्रिय मामला) नहीं है. इन जिलों में कोरोना का एक भी मरीज इलाजरत नहीं है. सभी संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

पांच जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं

राज्य के पांच जिले ऐसे हैं, जहां फिलहाल किसी कोरोना मरीज का इलाज नहीं चल रहा है. सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इन पांच जिलों में चतरा, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा व देवघर शामिल है, जहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. राज्य के ये पांच जिले हैं, जहां फिलहाल कोई नया केस नहीं आया है.

कोरोना संक्रमित लौट चुके घर

झारखंड के पांच जिले चतरा, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा व देवघर में भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे, लेकिन वे स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. आपको बता दें कि चतरा में एक, दुमका में दो, गोड्डा में एक, जामताड़ा में दो और देवघर में पांच केस सामने आये थे. ये सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. यहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.

छह मरीजों की हो चुकी है मौत

राज्य के सभी 24 जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 670 हो गयी है. इनमें 277 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं. अभी 19 जिलों में एक्टिव केस 387 है. इन मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. छह मरीजों की मौत हो चुकी है.

277 मरीज हुए स्वस्थ

झारखंड में कोरोना संक्रमण का जाल तेजी से फैल रहा है. अब तक 670 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. अब तक 277 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

387 एक्टिव केस

राज्य में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 670 हो गयी है. सभी 24 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. इनमें 387 सक्रिय मामले हैं. इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं.

12483 सैंपल की जांच है बाकी

झारखंड के चार सरकारी लैब व निजी जांच केंद्रों में कोरोना की जांच की जा रही है. प्रवासी मजदूरों के झारखंड लौटने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आयी है. सोमवार को राज्य के सभी सरकारी व निजी जांच केंद्रों में 2737 सैंपल की जांच की गयी. अभी भी राज्य में 12483 सैंपल की जांच होनी बाकी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version