Jharkhand Crime News (किरीबुरु) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मंगलाहाटा बाजार से पैदल अपने घर लौट रही 13 वर्षीय एक लड़की से दुष्कर्म के मामले में आराेपी आशीष नाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दुष्कर्म का आरोपी दो बच्चों का पिता है. आरोप है कि आशीष नाबालिग का अपहरण कर प्रोस्पेक्टिंग झरना क्षेत्र के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया है.
पिछले दिनों दुष्कर्म की शिकार 13 वर्षीय पीड़िता के पिता ने किरीबुरु थाना में मामला दर्ज कराया था. इस शिकायत में बताया गया था कि दो बच्चों के पिता आशीष नाग (29 वर्ष) पिता स्वर्गीय वीर सिंह नाग ने मंगलाहाट बाजार से पैदल लौटने के वक्त अपहरण कर प्रोस्पेक्टिंग झरना क्षेत्र के जंगल में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता के पिता को देख आराेपी भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और आखिरकार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गया.
इस संबंध में SDPO डाॅ हीरालाल रवि ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशीष नाग ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने उक्त नाबालिग को जबरन पकड़कर झरना क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म मामले के आरोपी आशीष के मामला स्वीकारने के बाद पुलिस उसे जेल भेज दी है.
मालूम हो कि पीड़िता मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे बाजार से अकेली अपनी घर बाकल हाटिंग जा रही थी. तभी अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी आशीष ने पीड़िता का मुंह दबाया और डरा-धमका कर जंगल में उठा ले गया था, जहां उससे जबरन दुष्कर्म किया. इधर, पीड़िता के पिता की शिकायत पर किरीबुरु थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को बीती रात उसके घर से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है.
Posted By : Samir Ranjan.