बंदगांव, अनिल तिवारी. झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में स्थित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव प्रखंड के हरणी कड़कालोंगोर में चार दिनों तक हॉकी का महाकुंभ चला. चार दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट में 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. मैच में 52 टीमों ने हिस्सा लिया. रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें इंदी हॉकी टीम ने सावनिया हॉकी टीम को पराजित कर दिया.
पेनाल्टी शूट-आउट में हुआ जीत-हार का फैसला
मैच के लिए निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी. इसके बाद पेनाल्टी शूट-आउट हुआ. पेनाल्टी शूट-आउट में इंदी की टीम ने सावनिया की टीम को एक गोल से हरा दिया. खिलाड़ियों को कागज की माला पहनायी गयी. आदिवासी लड़कियों ने अपने हाथों से यह माला बनायी थी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राजेंद्र मछुआ एवं समाजसेवी तीरथ जामुदा थे.

खिलाड़ियों की हरसंभव मदद करेंगे : डॉ विजय सिंह गागराई
विजेता एवं उप-विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने पुरस्कृत किया. समापन समारोह में डॉ गागराई ने कहा कि बंदगांव प्रखंड में हॉकी खेल की असीम संभावनाएं हैं. वह चाहते हैं कि इस क्षेत्र के बच्चे इंटरनेशनल लेवल पर हॉकी खेलें. उन्होंने कहा खिलाड़ियों को हॉकी खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए वह हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं.
नियम के अनुसार ही खेलें हॉकी
उन्होंने कहा खिलाड़ी हॉकी को उसके नियम के अनुसार ही खेलें, ताकि उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिले. कार्यक्रम में आदिवासी परंपरा से मुख्य अतिथि का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुखराम प्रधान, सिनू मुंडरी, टिनकू तमाडिया, तीरथ जामुदा, राजेंद्र मछुआ, प्रेम ओड़िया, राजेश गागराई ,अर्जुन तमड़ीया, सोनू तमड़ीया समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.