गुवा (पश्चिमी सिंहभूम). झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में हाथियों का झुंड हमेशा भ्रमणशील रहने की वजह से स्कूली बच्चे किरीबुरु में रहने को विवश हैं. 7 मई की शाम लगभग 5 बजे हाथियों का झुंड सेल की मेघाहातुबुरु खदान के लोडिंग साइड में पहुंच गया था. इससे सेलकर्मियों में दहशत है.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के रांगरिंग, बोड़दाभट्ठी, नुइयागड़ा के जंगलों में हाथियों की गतिविधियां जारी हैं. इससे ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे भयभीत हैं. इन गांवों के बच्चे 10 किमी दूर मेघाहातुबुरु स्थित प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय एवं किरीबुरु स्थित अपग्रेडेड उच्च विद्यालय में पढ़ने जाते हैं. बच्चे गांव से पैदल घने जंगलों व पहाड़ियों को पारकर स्कूल जाते हैं. पिछले कुछ दिनों बच्चे हाथियों के डर से स्कूल जाना बंद कर दिया है. स्कूलों में परीक्षा हो रही है. ऐसे में बच्चों को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है.
इस स्थिति में एस्पायर संस्था व मुखिया की मदद से 33 बच्चों को किरीबुरु स्थित सेल प्रबंधन के खाली आवासों में लाकर रखा गया है. यहां बच्चों को खाने के लिए मुखिया पार्वती किड़ो व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. अब बच्चे किरीबुरु में रहकर ही स्कूल जा रहे हैं एवं परीक्षा दे रहे हैं. इससे बच्चों व उनके अभिभावकों में हाथियों का खौफ कम हुआ है.