27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुंबई के अंधेरी में पश्चिमी सिंहभूम के 24 श्रमिक फंसे, राज्य सरकार से मांगा सहयोग

लॉकडाउन की वजह से चक्रधरपुर के विभिन्न गांवो के 24 मजदूर मुंबई के अंधेरी में फंस गए हैं.

सुकेश कुमार

चक्रधरपुर : लॉकडाउन की वजह से चक्रधरपुर के विभिन्न गांवो के 24 मजदूर मुंबई के अंधेरी में फंस गए हैं. कंपनी अब लॉकडाउन खत्म होने के पश्चात ही मासिक वेतन देने की बात कही है. इससे मजदूरों की स्थिति खराब हो गयी है. मजदूर अब वहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से सहयोग करने का आग्रह किया.

मजदूरों के मुताबिक पिछले कई सालों से यहां के सैकड़ों मजदूर चक्रधरपुर से काम की तलाश में पलायन कर चुके हैं. राज्य में रोजगार नहीं होने के कारण मुंबई में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्य करना पड़ रहा है. अब सरकार के इस लॉक डाउन से कई मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों के पास जमा राशि भी खत्म होते जा रही है.

उनलोगों के परिजनों ने जिला प्रशासन, सरकार और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उनके लिए खानपान की व्यवस्था वहां किया जाए अन्यथा वापस लाने की व्यवस्था सरकार की ओर से किया जाए.

श्रमिकों की सूची

नाम गांव

तुरी सरदार रामाईसाईं

चलन सरदार रामाईसाईं

सूर्दशन सरदार रामाईसाई

चंपाई बांकिरा किमीरदा

विनोद महतो रोलाडीह

अंगद महतो रोलाडीह

नरेश महतो जोजोकुड़मा

मंगल गिलुवा पाडुडीह

मुडा गोप पाडुडीह

सिंगराई सरदार पाडुडीह

रोयदास सरदार पाडुडीह

विजय सरदार पाडुडीह

सायवान गोप पाडुडीह

चलन सरदार पाडुडीह

जोगो गिलुवा पाडुडीह

लदरो सरदार पाडुडीह

सुक्रमनी गिलुवा पांडुडीह

सुमी गिलुवा पांडुडीह

कुनी गिलुवा पांडुडीह

सोना गिलुवा पांडुडीह

कानु बांकिरा पांडुडीह

नरेश बांकिरा बांकीतापी

सुक्रमनी गागराई दाड़ाकदा

तुलसी बांकिरा पाडुडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें