पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. ऐसे शिक्षक जिन्हें वर्षों से प्रमोशन नहीं मिला है, उन्हें प्रमोट किया जायेगा. इसके लिए सूची तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार जिले में कुल 197 शिक्षकों को प्रमोट कर हेडमास्टर बनाया जायेगा. वहीं, करीब 150 शिक्षक जिन्हें पिछले 12 वर्षों से प्रमोशन नहीं मिली है उन्हें प्रमोट किया जायेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने भी पिछले दिनों पत्र जारी करते हुए तैयार सूची पर असंतोष जताया. पत्र के माध्यम से कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में प्रारंभिक शिक्षकों के प्रोन्नति संबंधी विभिन्न मामलों के अवलोकन से यह प्रतीत होता है, कि शिक्षकों की वरीयता सूची निर्माण में शिक्षकों की नियुक्ति तिथि,
उनके द्वारा स्कूल में योगदान की तिथि एवं लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त शिक्षकों के मेधा क्रमांक को आधार बनाये जाने पर स्थापित प्रावधानों के अनुपालन पर स्पष्टता के अभाव में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. यही कारण है कि एक पत्र जारी कर 15 दिनों के भीतर शिक्षकों के प्रोन्नति संबंधित मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है. उक्त पत्र के आलोक में जिला शिक्षा विभाग में तैयारियां शुरू की गयी है. सभी त्रुटियों को दूर कर नये सिरे से सूची निर्माण किया जा रहा है.