पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी कुछ हद तक कम हो सकती है. कारण है कि जल्द ही जिले के सरकारी हाई स्कूलों में 44 शिक्षक-शिक्षिकाओं का पदस्थापन होगा. ये वे शिक्षक हैं जो हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2016 मामले में लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. उसपर सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर देकर सारी बाधा दूर कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का पदस्थापन छह मार्च तक करने को कहा गया था. इसी आदेश के आलोक में यह पहल की जा रही है. शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने उक्त सभी शिक्षकों की स्थापना के लिए फाइल मंगवा ली है. जल्द ही स्थापना कर सभी शिक्षकों का पदस्थापन उन स्कूलों में की किया जायेगा, जहां बच्चों की संख्या अधिक लेकिन उस अनुपात में शिक्षकों की संख्या नहीं है.
क्या है पूरा मामला :
दरअसल, 2016 की नियोजन नीति के तहत झारखंड के 13 अनुसूचित जिलों के सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पदों को उसी जिले के स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित किया गया था. वहीं गैर अनुसूचित जिले में बाहरी अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने की छूट दी गयी थी. इसी नीति के तहत वर्ष 2016 में अनुसूचित जिलों में 8,423 और गैर अनुसूचित जिलों में 9,149 पदों पर हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी थी.
13 अनुसूचित जिले के सभी तृतीय और चतुर्थ वर्गीय पदों को उसी जिले के लिए स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित किए जाने के विरोध में झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. जिसके बाद दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट में उम्मीदवारों के पक्ष में फैसला सुनाया गया.