23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पूर्वी सिंहभूम में सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना का लक्ष्य 89% पूरा, 35585 लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित

झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से जिले के लिए 40000 आवेदन का लक्ष्य रखा गया था. सर्वाधिक 9539 आवेदन जमशेदपुर सदर में जमा हुए हैं

पूर्वी सिंहभूम में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लक्ष्य 88.96 फीसदी तक पूरा हुआ है. अब तक योजना के लिए कुल 35585 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. इन सभी लाभुकों के खाते में योजना की राशि हस्तांतरित कर दी गयी है. योजना के लिए जिले के 11 प्रखंडों में अब तक कुल 38561 आवेदन जमा हुए हैं.

झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से जिले के लिए 40000 आवेदन का लक्ष्य रखा गया था. सर्वाधिक 9539 आवेदन जमशेदपुर सदर में जमा हुए हैं. सदर के बाल विकास परियोजना का लक्ष्य 9800 निर्धारित है. इसमें 75.47 % लक्ष्य पूरा हो गया है. 7396 लाभुकों के खाते में राशि भेज दी गयी है.

प्रखंड लक्ष्य उपलब्धि

पोटका 5280 96.70

घाटशिला 2800 96.46

पटमदा 2350 94.72

बहरागोड़ा 4680 94.72

बोड़ाम 2000 93.95

डुमरिया 1700 92.58

चाकुलिया 3150 91.94

धालभूमगढ़ 2350 91.36

मुसाबनी 1750 89.43

गोलमुरी-जुगसलाई 4140 88.45

जमशेदपुर सदर 9800 75.47

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें