झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए पूर्वी सिंहभूम के कुल 50,939 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. मैट्रिक की परीक्षा में 26, 237 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जबकि इंटर की परीक्षा में 24,702 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इनमें इंटर आर्ट्स के कुल 14, 895, कॉमर्स के 5, 688 जबकि साइंस के 4, 119 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में कुल 72 जबकि इंटर के लिए 29 केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर आधारभूत संरचना दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र संचालकों को कहा गया है कि वे परीक्षा से पूर्व सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करवा लें.
इधर, जैक ने शुक्रवार को परीक्षा के दौरान उपयोग होने वाले मार्क्स फाइल, ओएमआर शीट समेत अन्य सभी दस्तावेज भेज दिया है. इसे सुरक्षित रखा गया है. शनिवार से सभी परीक्षा केंद्र संचालकों के बीच उसे वितरित की जायेगी. पूर्वी सिंहभूम जिले में परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसे लेकर खास तौर पर आने वाले दिनों में जिला स्तर पर एक बैठक की जायेगी.
जिसमें फ्लाइंग स्क्वायड का गठन करने के साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दी जायेगी. जिला शिक्षा विभाग ने जिले में मूल्यांकन केंद्रों के नाम भी फाइनल कर सूची जैक के पास भेज दी है.